लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज संसद भवन पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रही। बता दें कि अखिलेश आप सांसद संजय सिंह के धरने में शामिल हुए और उनका समर्थन किया। मुलाकात के दौरान उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरा और जमकर हमला किया।
घटना ने सोचने को मजबूर किया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की तरफ से यह बात कही जा रही है कि अर्थव्यवस्था में हम तीसरे स्थान पर आ जायेंगे तो क्या अर्थव्यवस्था में नंबर 1 पर पहुंचने से देश में नारियों और बेटियों को ये सम्मान मिलेगा। मणिपुर में हुई घटना ने सबको बात करने के लिए मजबूर कर दिया है, इसके लिए सदन से बेहतर कौन सी जगह होगी?
महिलाओं के साथ हैवानियत
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मणिपुर पर सरकार बोलना नहीं चाहती हैं। सरकार ने विपक्ष को मजबूर किया है, हम मणिपुर की घटना को नहीं भूल सकते हैं। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ रहा है, उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। महिलाओं के साथ हैवानियत हो रही हैं।