लखनऊ। सामाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सपा के शीर्ष नेताओं को लखनऊ बुलाया है। बताया जा रहा है कि अखिलेश पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
मेरठ से प्रत्याशी बदलने की बात
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी मेरठ से अपना उम्मीदवार बदल सकती है। इस सीट पर दूसरे चरण में चुनाव है। इससे पहले मेरठ प्रत्याशी बदलने की चर्चा तेज है। मालूम हो कि मेरठ से सपा ने भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया है। वहीं पहले चरण में उत्तर प्रदेश के कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, नगीना, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत सीट पर चुनाव होना है।
रामपुर से चुनाव लड़ेंगे जामा मस्जिद के इमाम
इधर बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी रामपुर में मौलाना मुहिबुल्लाह को अपना प्रत्याशी बना सकती है। मुहिबुल्लाह नदवी जामा मस्जिद के इमाम हैं। आज मुहिबुल्लाह सपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।