Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • योगी सरकार पर अखिलेश ने जमकर बोला हमला, कहा भाजपा सिर्फ एक ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती

योगी सरकार पर अखिलेश ने जमकर बोला हमला, कहा भाजपा सिर्फ एक ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी सरकार के इस दावे को झूठ करार दिया कि राज्य की अर्थव्यवस्था अगले चार साल में एक ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल कर लेगी. एक्स पर ट्वीट कर लिखा शनिवार को अखिलेश यादव ने अपने […]

Advertisement
  • January 25, 2025 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी सरकार के इस दावे को झूठ करार दिया कि राज्य की अर्थव्यवस्था अगले चार साल में एक ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल कर लेगी.

एक्स पर ट्वीट कर लिखा

शनिवार को अखिलेश यादव ने अपने ‘X’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “भाजपा सिर्फ एक ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ से फिर से ये जुमला उछाला जा रहा है कि अगले चार वर्ष में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी.”

अखिलेश ने आगे लिखा

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ”आज की विकास दर के हिसाब से ये असंभव है, इसीलिए ये एक ‘महाझूठ’ है. सरकार के खजाने में भ्रष्टाचार की सेंध लगी है. निवेश जमीन पर नहीं उतरा है. किसान व्यापारी और उद्योगपति सब अपने काम को लेकर त्रस्त हैं. बेरोजगारी-बेकारी प्रदेश में गरीबी के नये अध्याय लिख रही है. लोगों के हाथ में पैसा नहीं है तो क्रय शक्ति कहां से आएगी. श्रमिक-मजदूर पलायन कर रहे हैं तो श्रम संसाधन कहां से आयेगा.”

महंगाई पर बोले

उन्होंने कहा, ”जनता कह रही है कि हमें तो यह बताएं कि महंगाई कितनी कम होगी. हमारी आमदनी कितनी बढ़ेगी. युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी. दवाई-पढ़ाई के खर्चे कैसे कम होंगे. दुकानदारी-कारोबार कैसे बंद होने से बचेगा. जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”


Advertisement