लखनऊ : जौनपुर की बादलपुर सीट से बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने राज्य में पार्टी की स्थिति को बेहद खराब बताया है. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से पीडीए की बात की जा रही है, उससे व्यापक स्तर पर लोगों के बीच वास्तविक स्थिति पैदा हो गई है. उनके बयान पर समाजवादी पार्टी के […]
लखनऊ : जौनपुर की बादलपुर सीट से बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने राज्य में पार्टी की स्थिति को बेहद खराब बताया है. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से पीडीए की बात की जा रही है, उससे व्यापक स्तर पर लोगों के बीच वास्तविक स्थिति पैदा हो गई है. उनके बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि पीडीए सकारात्मक सद्भाव का नया इतिहास लिखने जा रहा है.
सपा अध्यक्ष ने एक्स पर पीडीए की रणनीति का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने उसकी( बीजेपी) राजनीति को शोषण की नकारात्मक राजनीति बताया है। उन्होंने आगे लिखा –
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर आगे लिखा भाजपा की आम जनता का शोषण करनेवाली, समाज को तोड़नेवाली नकारात्मक राजनीति के पास पीडीए की POSITIVE POLITICS का कोई जवाब नहीं है। इसीलिए भाजपा के अपने ही लोगों में हड़बड़ाहट है। PDA ही भाजपा के अंदर-बाहर भगदड़ का कारण बन रहा है। भाजपा के तथाकथित सहयोगी भी या तो किसी बहाने से भाजपा से बाहर आना चाहते हैं या वैचारिक दूरी दिखाना चाहते हैं। कोई चिट्ठी को माध्यम बना रहा है, कोई अपनी नाराज़गी भरे बयान को और कोई अंदरूनी जनप्रतिनिधि ऐसे किसी वीडियो को। भाजपाई खेमे की चिंता सिर्फ़ यूपी के 2027 के चुनाव हारने की ही नहीं है, बल्कि भविष्य का हर चुनाव हारने की है।
पीडीए का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे लिखा PDA एक नव जागरण है। आज की जागरूक जनता में जो नयी सामाजिक-आर्थिक चेतना आ गयी है, उसी का नाम ‘पीडीए’ है। PDA वर्तमान के पटल पर सामाजिक अखंडता के नये भविष्य का उद्घोष है।