Thursday, September 19, 2024

हाथरस हादसे पर सामने आई अजय राय की प्रतिक्रिया, कहा – ये सरकार पूरी तरह से…

लखनऊ : बीते दिन मंगलवार को हाथरस समेत देश भर में हड़कंप मच गया। हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने के कारण करीब 120 से अधिक लोगों की जान चली गई। वहीं कई लोग घायल हैं, सभी घायलों का इलाज जारी है। आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पहुंच कर घटना का जायजा लिया। साथ ही घायलों से मिलने अस्पताल गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। इस बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने हादसे को लेकर बड़ी बात कही हैं।

ये सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है

बता दें कि हाथरस में हुए हादसे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “ये सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है जिसने आयोजनकर्ताओं को यह अनुमति दी. अनुमति देने वाले अधिकारियों और जो आयोजनकर्ता हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”

अजय राय ने आगे कहा

वहीं अजय राय ने आज बुधवार को हाथरस भगदड़ घटना के पीड़ितों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि कल हाथरस में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 121 से अधिक लोगों की मौत और 28 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर मिली थी।

Latest news
Related news