Sunday, November 24, 2024

Ajam Khan IT Raid : नहीं बदले आजम खान के तेवर, पत्रकारों को दिखाए नखरे…

लखनऊ: बुधवार से यूपी के लगभग 6 जिलों में आजम खान और उनके करीबियों के ठिकानों पर आईटी की रेड जारी रही. ये रेड शुक्रवार को पूरी हुई जहां ज़ौहर अली ट्रस्ट मामले पर आयकर विभाग ने ट्रस्ट के 11 सदस्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी. बुधवार से शुरू हुई इस छापेमारी में आज़म खान के रामपुर स्थित निजी आवास को भी खंगाला गया था. इसके बाद आजम खान पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा हालांकि उनके तेवर फिर भी कम नहीं हुए.

पत्रकारों को दिखाए नखरे

तीन दिन IT की रेड जारी रहने के बाद, आज़म ख़ान जब घर से निकले तो उनके आवास के बाहर काफी मीडिया इकट्ठा हो गई थी. इस बीच जब उनसे मीडिया कर्मियों ने तीन दिन जारी रही रेड के बारे में बात करनी चाही तो मीडिया से रूबरू होने से पहले ही आज़म ख़ान ने अपनी शर्त रख दी. अपने शर्त रखते हुए उन्होंने कहा कि जितना मैं बोलूंगा उतना काफ़ी होगा, आप लोग कोई प्रश्न नहीं करेंगे। शर्त के बाद जब आज़म अपनी बात कहने लगे तो उस दौरान कुछ पत्रकार आपस में माइक आईडी नीचे करने को लेकर बात करने लगे। इस दौरान आज़म अपने तेवर दिखाते हुए बाइट देते-देते मुड़कर वापस चले गए। इसके बाद उनके साथ खड़े लोग यह कहने लगे कि पहले आप ही लोग बोल लीजिए।

रस्सी जल गई यही गया बल

दरअसल आज़म चाहते थे कि मीडिया ख़ामोश हो कर उन्हें सुने और क्रॉस क्वेश्चन न करें। लेकिन ऐसा हुआ नहीं तो ख़ान साहब रूठ गये। चिंताजनक बात तो यह हैं कि जब आज़म से मीडिया को दो पल बाइट देना गवारा नहीं हुआ तो तीन दिन चले आयकर विभाग के सर्च ऑपरेशन में आज़म ख़ान ने कैसे सहयोग किया होगा।

अफ़सोस से भरा है मन

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इन दिनों सपा को लेकर आजम खान का दर्द साफ़ नज़र आ रहा है. छापेमारी के दौरान आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला आयकर अधिकारियों को जेल में बिताए दिनों की कहानी बता रहे थे. अधिकारियों से आजम ने कहा कि उन्हें पार्टी से उतनी मदद नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी.

Latest news
Related news