Friday, November 22, 2024

Adipurush Controversy: शिवपाल यादव बोले- राम कथा के प्रेरक चरित्रों को संकुचित करने का हो रहा प्रयास

लखनऊ। इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अभिनेता प्रभास और कृति सेनन अभिनीत यह फिल्म रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के विवादित डायलॉग को लेकर लोग काफी नाराज है। हिंदू सेना की तरफ से फिल्म पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। राजनीतिक पार्टियां भी फिल्म की कड़ी आलोचना कर रही है। इसी कड़ी में सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आदिपुरुष के लिए बीजेपी को देश से माफ़ी मांगने की अपील की है।

राम का नाम मत करो बदनाम

शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सस्ते व सतही संवाद वाले सिनेमा के जरिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व उनकी कथा के विराट व प्रेरक चरित्रों को संकुचित करने का प्रयास किया जा रहा है। करोड़ों आस्थावान सनातनी आहत हैं, इस कृत्य के लिए तथाकथित सनातनी भाजपाई देश से माफी मांगे। उन्होंने आगे कहा कि ये काम ना करो इससे राम का नाम बदनाम होता है।

पठान को छोड़ा पीछे

बता दें कि फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग एवं जिस तरह से राम और सीता, हनुमान जी एवं अन्य पात्रों की वेशभूषा है। उसपर सवाल उठाये जा रहे हैं। लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि हिंदुत्व के प्रति आस्था और श्रद्धा पर जानबूझकर चोट की जा रही है। वहीं इस फिल्म ने तीन दिनों में 219 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पठान से तुलना की जाये तो उसने शुरुआती तीन दिनों में 166.75 करोड़ की कमाई की थी जबकि आदिपुरुष ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Latest news
Related news