Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सपा नेता के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई, 3 करोड़ की संपत्ति को किया कुर्क

सपा नेता के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई, 3 करोड़ की संपत्ति को किया कुर्क

लखनऊ। यूपी के फतेहपुर में सपा नेता और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हाजी राजा पर 15 दिन में योगी सरकार की दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को प्रशासन ने 3 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है। शहर के पनी मोहल्ला स्थित मकान और प्लाट को कुर्क किया गया है। […]

Advertisement
Action taken against SP leader
  • February 6, 2025 7:40 am IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। यूपी के फतेहपुर में सपा नेता और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हाजी राजा पर 15 दिन में योगी सरकार की दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को प्रशासन ने 3 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है। शहर के पनी मोहल्ला स्थित मकान और प्लाट को कुर्क किया गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, सीओ समेत भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा।

पीएम मोदी पर की थी विवादित टिप्पणी

इससे पहले पहले भी कार्रवाई की गई है, जिसमें 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई थी। लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी कर शासन और प्रशासन के निशाने पर आए सपा नेता की मुश्किले लगातार बढ़ती नजर आ रही है। प्रशासन के मुताबिक अपराध के जरिए अर्जित संपत्ति को कुर्क कर लिया है। बुधवार को एसडीएम और सीओ ने सुरक्षा बल और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जब्ती की काररवाई की गई है। जब्त की गई संपत्ति में शहर के अमरजेई मोहल्ला स्थित 144 वर्ग मीटर का प्लॉट और मकान शामिल है।

2 करोड़ रुपए जब्त कर लिए

बता दें कि इससे पह ले 21 जनवरी को राधानगर थाना के शहाबुद्दीन मजरे टीसी गांव स्थित 6 बीघा जमीन और बैंक खाता सीज करके लगभग 2 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गई है। एसपी धवल जायसवाल का कहना है कि गैंगस्टर हाजी रजा पर 24 एफआईआर दर्ज हैं। बीते दिन को एक प्लाट और मकान को जब्ती की कार्रवाई के तहत कुर्क किया गया है। जिनकी बाजार में कीमत करीबन 3 करोड़ रुपए हैं। गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


Advertisement