हैदराबाद : सीएम योगी के मार्गदर्शन में अलग-अलग राज्यों में आयोजित किए जा रहे रोड शो से उत्तर प्रदेश में बड़े निवेश आने का सिलसिला जारी है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सीएम योगी की टीम ने रोड शो किया. जिसके माध्यम से 19 निवेशकों ने 25 हजार करोड़ रूपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए. […]
हैदराबाद : सीएम योगी के मार्गदर्शन में अलग-अलग राज्यों में आयोजित किए जा रहे रोड शो से उत्तर प्रदेश में बड़े निवेश आने का सिलसिला जारी है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सीएम योगी की टीम ने रोड शो किया. जिसके माध्यम से 19 निवेशकों ने 25 हजार करोड़ रूपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इन एमओयू के माध्यम से यूपी में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से 32 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे. अन्य निवेशकों ने हजारों करोड़ के निवेश की इच्छा जाहिर की. निवेशक फरवरी में राजधानी लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सम्मिलित होकर निवेश को अंतिम रूप देंगे. तेलंगाना में रोड शो की अगुवाई डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की, जबकि उनके साथ में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, राज्य मंत्री अरूण कुमार सक्सेना और सीएम के सलाहकार जीएन सिंह समेत प्रदेश के अधिकारियों की टीम मौजूद रही.
रोड शो से पहले पूरे दिन बीटूजी ( बिजनेस टू गर्वनमेंट ) मीटिंग्स का दौर चला. हैदराबाद के 24 निवेशकों ने यूपी के प्रतिनिधिमंडल से यूपी में निवेश के अवसरों, नीतियों ते तहत मिल रहीं तमाम तरह की राहतों और छूट के बारे में जानकारी ली. उसके बाद 19 निवेशकों ने एमओयू फाइनल किए. इस एमओयू में 12 प्रोजेक्ट 100 करोड़ से ज्यादा के रहे. वहीं 6 एमओयू 1000 करोड़ या इससे ज्यादा के हुए. सबसे बड़ा एमओयू मेघा इजी. एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमटेड की ओर से किया गया जो 15,000 करोड़ रुपए का रहा.
मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. ने उत्तर प्रदेश में 15,500 करोड़ के निवेश का एमओयू साइन किया है. मेघा इंजीनियरिंग 4 श्रेणियों में निवेश करेगा. मेघा इंजीनियरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 10 हजार करोड़ तो फॉर्मा सिटी के लिए 2000 करोड़ रुपए निवेश होगा. इसके अलावा 1500 कोरड़ रुपए मेडिकल के इंफ्रास्ट्रक्चर में खर्च किए जाएंगे. निवेश से 10,000 से ज्यादा प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त