लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारे पास दंगाइयों का इलाज है। हम उनको घुटने के बल चलने पर मजबूर कर देंगे। सीएम ने कहा कि आज यूपी विकास और विरासत के बीच समन्वय बनाकर आगे की ओर बढ़ रहा है। आज बेटी घर से बाहर निकलती है तो सुरक्षित महसूस […]
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारे पास दंगाइयों का इलाज है। हम उनको घुटने के बल चलने पर मजबूर कर देंगे। सीएम ने कहा कि आज यूपी विकास और विरासत के बीच समन्वय बनाकर आगे की ओर बढ़ रहा है। आज बेटी घर से बाहर निकलती है तो सुरक्षित महसूस करती है।
इसके अतिरिक्त सीएम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने संभल, मुस्लिम, मथुरा, बुलडोजर, विपक्ष और वक्फ संशोधन जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं सीएम योगी के इंटरव्यू की 5 बड़ी बातें।
सीएम योगी ने अपना इंटरव्यू में कहा कि आप रंग-बिरंगे कपड़े पहनते है, लेकिन अगर होली के दिन कपड़ों पर थोड़ा सा रंग गिर जाए तो हायतोबा मचाते हैं।
सीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक मस्जिद परिसर से जो लाउडस्पीकर से जो आवाज आती थी हमने उसको निंयत्रित करने का काम किया है।
बुलडोजर एक्शन पर सीएम ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को सबक सिखाया जाएगा। जो व्यक्ति जिस भाषा में समझता है उसे उसी की भाषा में समझाया जाएगा।
संभल मामले पर सीएम योगी ने कहा कि इसका सच सबको दिखाएंगे। संभल में 68 तीर्थ स्थल हैं। हम सभी को ढूढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। संभल में जो कुछ भी हुआ है, हम उसको पूरी दुनिया के सामने लाएंगे। कहते हैं कि किसी भी हिंदू धार्मिक स्थल को तोड़कर आप मस्जिद बनाओगे तो वो खुदा को भी मंजूर नहीं है।
मथुरा पर सवाल पूछने पर सीएम ने कहा कि हम कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रहे है। अगर मथुरा का मामला कोर्ट में नहीं होता तो बहुत कुछ हो जाता वहां। यूपी में मुस्लिमों की सुरक्षा पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित है, लेकिन 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित नहीं है।
यूपी में मुसलमान के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित है। साल 2017 के बाद यूपी में कोई भी दंगा नहीं हुआ है। देश में हिंदू अगर सुरक्षित है तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं। अगर मुस्लिमों को अपना इतिहास पता चल जाए तो वोट बैंक की राजनीति खत्म हो जाएगी।