Wednesday, January 8, 2025

सीएम योगी नहीं है बीजेपी के सदस्य, अखिलेश यादव के दावे से सियासी हलचल तेज

लखनऊ: सपा के चीफ अखिलेश यादव ने दावा किया है कि यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ बीजेपी के सदस्य नहीं हैं. राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने ये चौंकाने वाला दावा किया. दरअसल, सपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयान का जिक्र किया.

50 हजार गाय रोज काटे जा रहे

पीसी के दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि एक विधायक ने कहा कि 50 हजार गाय रोज काटे जा रहे हैं, या तो कहने वाला विधायक गलत हैं या पचास हजार गाय काटने वाली बात सही है। यह सच है। भाजपा के विधायक बोल रहे हैं कि अगर आज बीजेपी की सरकार नहीं होती या मुख्यमंत्री न होते तो वह सीएम आवास में घुस जाते। उन्हें शायद यह नहीं मालुम है कि आज जो मुख्यमंत्री हैं वह बीजेपी के लोग नहीं है। तो देर क्यों कर रहे हो, अगर प्रतिदिन 50 हजार गायें कट रही हैं तो लखनऊ आ जाओ और मुख्यमंत्री आवास में घुस जाओ।

संभल मुद्दे पर भी बोले

अखिलेश यादव ने संभल मुद्दे पर भी जमकर हमला बोलते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल संभल जाकर लोगों से बात करना चाहता था. सरकार ने हमें इसकी इजाजत नहीं दी. वे दिल्ली और लखनऊ से तैयारी करके आये थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. लेकिन जब दूसरी बार जाना चाहे तो पुलिस ने उन्हें जाने दिया। न जानें पहली बार में क्या छिपा रहे थे ? पूरी मामला सरकार द्वारा गढ़ी गई है। सबकुछ साजिस के तहत किया गया है।

Latest news
Related news