Saturday, November 9, 2024

UP News: सात आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ। राज्य सरकार ने सोमवार को सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। चित्रकूट और बरेली कांड के बाद राज्य सरकार ने कारागार विभाग में पांच एसपी रैंक के अफसरों को व्यवस्था सुधारने का जिम्मा दिया है। साइबर क्राइम में तैनात एसपी शिव हरि मीना और विशेष अनुसंधान दल में तैनात सुभाष चंद्र शाक्य को कारागार विभाग में एसपी का पद दिया गया है।

आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

इसके अलावा विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी में तैनात हेमंत कुटियाल और 23वीं वाहिनी पीएसी में कार्यरत हिमांशु कुमार को कारागार विभाग में एसपी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुरक्षा मुख्यालय में तैनात एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव का ट्रांसफर प्रयागराज में पीएसी की 42वीं वाहिनी में किया गया है। साथ ही, उनको एसपी कारागार का अतिरिक्त भार भी सौंपा गया है। वहीं 42वीं वाहिनी में तैनात गौरव बंशवाल को सुरक्षा मुख्यालय में एसपी का पद सौंपा गया है।

डीआईजी के तीन पद बीते कई महीनों से खाली

आपको बता दें कि कारागार विभाग बीते कई महीनों से अफसरों की कमी का सामना कर रहा है। डीआईजी के तीन पद बीते कई महीनों से रिक्त हैं। वहीं पदोन्नति न हो पाने के कारण विभागीय अधिकारियों से भरे जाने वाले अपर महानिरीक्षक के दोनों, जबकि उप महानिरीक्षक के सात में से छह पद खाली पड़े हुए हैं।

Latest news
Related news