Advertisement
  • होम
  • देश
  • मुज़फ्फरनगर: महंत से आया वसूली मामला, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, दो सिपाही ससपेंड

मुज़फ्फरनगर: महंत से आया वसूली मामला, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, दो सिपाही ससपेंड

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में शाहपुर थानाक्षेत्र के हरसौली गांव में स्थित मंदिर में महंत से चौकी निर्माण के नाम पर वसूली करने वाले दो सिपाहियों को एसएसपी ने ससपेंड कर दिया है, वहीं चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ बुढ़ाना से कराई थी। सीओ की जांच […]

Advertisement
muzaffrnagar crime
  • May 5, 2025 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में शाहपुर थानाक्षेत्र के हरसौली गांव में स्थित मंदिर में महंत से चौकी निर्माण के नाम पर वसूली करने वाले दो सिपाहियों को एसएसपी ने ससपेंड कर दिया है, वहीं चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ बुढ़ाना से कराई थी। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई की है।

शाहपुर थानाक्षेत्र के गांव हरसौली गांव में मंदिर में महंत सुखपाल देखभाल करते हैं। महंत नाथ संप्रदाय से हैं। आरोप था कि चौकी निर्माण के नाम दारोगा व पुलिसकर्मी उनसे वसूली कर रहे थे । चौकी निर्माण के नाम पर उनसे पहले 31 हजार रुपये लिए गए थे और फिर दारोगा ने 21 हजार रुपये भी लिए । उनमे से एक पुलिसकर्मी ने बैटरा के नाम पर उनसे 15 हजार रुपये हड़प लिए थे और रकम को आनलाइन शराब ठेकेदार के खाते में ट्रांसफर करवा दिए । पुलिसकर्मियों की वसूली से परेशान होकर महंत ने रविवार को गांव में पंचायत बुलाई ली। हालांकि किसी कारणवंश पंचायत टल गयी।

यह मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के संज्ञान में आया तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी अभिषेक सिंह को दी। शिकायत को गंभीरता से देखते हुए एसएसपी ने सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह को जांच के लिए मौके पर भेजा था। रविवार को सीओ बुढ़ाना ने मौके पर जाकर जांच की और महंत के बयान दर्ज किए।

सीओ बुढ़ाना ने शाम को अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर हेड कांस्टेबल उमेश व सिपाही रितिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।

 


Advertisement