Advertisement
  • होम
  • देश
  • पूरा होगा सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट, गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

पूरा होगा सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट, गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है। इस ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण शुरू हो गया है। इस विकास कार्यों को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज हो गई है। नियोजन विभाग ने इसका विस्तृत मानचित्र तैयार कर लिया है। कार्ययोजना के मुताबिक […]

Advertisement
International Cricket Stadium
  • May 20, 2025 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है। इस ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण शुरू हो गया है। इस विकास कार्यों को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज हो गई है। नियोजन विभाग ने इसका विस्तृत मानचित्र तैयार कर लिया है। कार्ययोजना के मुताबिक गोरखपुर के ताल नदौर में 50 एकड़ भूमि पर स्टेडियम तैयार किया जाएगा। इसका काम 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। इस विकास कार्य की लागत 236.40 करोड़ रुपये है।

45 एकड़ में बनेगा स्टेडियम

गोरखपुर में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में किया जाएगा। वहीं 5 एकड़ में अन्य सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। स्टेडियम एयरपोर्ट से 23.6 किमी पर स्थित होगा। वहीं राप्तीनगर बस अड्डे से स्टेडियम की दूरी 22 किमी होगी। गोरखपुर जंक्शन से इस इंटरनेशनल स्टेडियम की दूरी केवल 0.8 किमी की होगी। इसके साथ ही कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए इसे गोरखपुर-वाराणसी हाइवे (एनएच-24) से जोड़ने का प्लान है। आईसीसी समेत विभिन्न वैश्विक संस्थाओं के मानकों के मुताबिक इस दो मंजिला क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा। इसमें 7 मुख्य पिच और 4 प्रैक्टिस पिच तैयार किए जाएंगे।

स्टेडियम में मौजूद होगी ये सुविधाएं

इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी। यह स्टेडियम मल्टीपर्पज यूज मॉड्यूल के आधार पर तैयार किया जाएगा। कहने का तात्पर्य यह है कि यहां इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट्स के साथ ही अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साउथ पवेलियन में एंपायर-रेफरी बॉक्स,मैच ऑफिशियल्स लाउंज, स्कोरर बॉक्स, एंटी करप्शन बॉक्स, 5 वीआईपी कॉर्पोरेट बॉक्स, डाइनिंग एरिया और वीआईपी लाउंज की सुविधा भी होगी। स्टेडियम में प्रेसिडेंशियल सूइट, वीआईपी लाउंज व कॉर्पोरेट बॉक्स का भी निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट,अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, ड्राइव-वे, कार पार्किंग, इंटरनल रोड्स, तूफान जल निकासी प्रणाली एवं वॉक इन पाथ-वे की सुविधा होगी।

 

 


Advertisement