Friday, December 6, 2024

Abroad: भारत-इजरायल ड्राइव 3.0 की शुरुआत, विदेश में मिल रहा भारतीयों को रोजगार

लखनऊ। कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ में भारत-इजरायल ड्राइव 3.0 के तहत पीएम विश्वकर्मा योजना का आरंभ किया। इसको ध्यान में रखते हुए यूपी के युवाओं को इजरायल में काम करने के लिए भेजा जा रहा है। वर्तमान में इजरायल में कुशल भारतीय युवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। भारत-इजरायल ड्राइव 3.0 में 5 हजार कुशल भारतियों को विदेश भेजा जाएगा।

रोजगार के नए अवसर

राजकीय आईटीआई, लखनऊ में आयोजित स्किल टेस्ट में लोगों का हौसला बढ़ाया गया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल का कहना है कि कुशल भारतीय युवा के हाथों में नया इजरायल है। वह नए इजरायल का निर्माण करेंगे। कुशल श्रमिकों को इजरायल में काम के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिससे उन्हें वैश्विक मंच पर एक नई पहचान मिलेगी। जिससे वह बेहतर भविष्य का मार्ग तैयार कर पाएंगे। इजरायल सरकार के साथ एमओयू के तहत अब तक 9 हजार से ज्यादा श्रमिकों को इजरायल में रोजगार मिल चुका है।

भवन निर्माण जैसे क्षेत्रों में काम

उन्होंने कहा कि श्रमिकों को भवन निर्माण, मॉल मैनेजमेंट और टेक्निकल क्षेत्र में काम के मौके दिए जा रहे हैं। जहां उन्हें 1.25लाख से 1.5 लाख तक का मासिक वेतन प्राप्त हो रहा है। श्रमिकों की भाषा और कौशल क्षमता को बेहतर बनाने के लिए खास तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि उन्हें कार्यस्थल पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। युवाओं को डिमांड के आधार पर प्रशिक्षण देकर उन्हें ऐसे क्षेत्रों के लिए तैयार किया जा रहा है जहां उनकी सक्षमता और हुनर का सही इस्तेमाल हो।

नए रोजगार का सृजन करना

कौशल विकास मंत्री का कहना है कि यह पहल केवल रोजगार देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इजरायल से अनुभव प्राप्त कर वापिस देश लौटने वाले श्रमिक नए रोजगार सृजन करें इसके लिए भी हैं। इतना ही नहीं अपने व्यवसाय को और ज्यादा उन्नत बनाने में भी सक्षम हो रहे हैं। योगी सरकार का यह अनुभव कदम राज्य के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने, जीवन स्तर में सुधार लाने और आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूरण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Latest news
Related news