लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट में सीतापुर जिले का जलवा देखने को मिला। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की लिस्ट जारी हुई है, उनमें सबसे ज्यादा छात्र सीतापुर जिले से हैं। टॉपर्स की जारी लिस्ट में 9 टॉपर्स सीतापुर जिले से ही हैं। सीतापुर जिले के 7 विद्यार्थियों ने […]
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट में सीतापुर जिले का जलवा देखने को मिला। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की लिस्ट जारी हुई है, उनमें सबसे ज्यादा छात्र सीतापुर जिले से हैं। टॉपर्स की जारी लिस्ट में 9 टॉपर्स सीतापुर जिले से ही हैं। सीतापुर जिले के 7 विद्यार्थियों ने टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह पक्की की है।
12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में सीतापुर से 2 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। दसवीं के परिणाम में प्रदेश टॉप 10 की लिस्ट में बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज शेखपुरा बिलारी के अर्पित वर्मा ने 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है, इनका जिले में पहला स्थान है। चौथे स्थान पर सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज महमूदाबाद के आंचल वर्मा ने 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। छठे स्थान पर सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद की आयुषी यादव रहीं। जिन्हें 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
वहीं, सातवें स्थान पर 96.83 प्रतिशत अंकों के साथ जिले के चार विद्यार्थियों ने अपनी जगह पक्की की। इन 4 विद्यार्थियों में सीता बाल विद्या मंदिर की गुंजन सिंह, सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज महमूदाबाद के सिद्धेश सिंह, सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज महमूदाबाद की श्रुति मिश्रा और बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज के शिवम यादव रहे। इनके अलावा 12वीं की प्रदेश टॉप 10 लिस्ट में 95 फीसदी अंकों के साथ सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मृदुल और युगृत्ना वर्मा 10वें स्थान पर रहे।
वहीं सुल्तानपुर जिले के कादीपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के छात्र आदर्श यादव प्रदेश में दूसरे स्थान पर और जिले में पहले नंबर पर रहे। आदर्श को इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 484 अंक प्राप्त हुए। आदर्श को बोर्ड में 96.80% अंक मिले हैं। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह टॉप पर रहे। यश प्रताप को 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। यश को प्रदेश में पहला अंक प्राप्त हुआ।
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में अपनी जगह पक्की की। टॉप 10 की लिस्ट में प्रयागराज के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलई की महक जायसवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। जायसवाल को 97.20 प्रतिशत अंक मिले।