लखनऊ। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) आपके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आया है। बीएचयू ने ग्रुप-C नॉन-टीचिंग पदों के लिए कई भर्तियां निकाली गई हैं। ग्रुप सी में जूनियर क्लर्क के पदों पर कई भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर […]
लखनऊ। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) आपके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आया है। बीएचयू ने ग्रुप-C नॉन-टीचिंग पदों के लिए कई भर्तियां निकाली गई हैं। ग्रुप सी में जूनियर क्लर्क के पदों पर कई भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 17 अप्रैल 2025 आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इस तिथि से पहले ही आवेदन कर लें।
सामान्य वर्ग यानी जनरल कैटेगरी के लिए 80 पद , OBC के लिए 50 पद , EWS के लिए 20 पद, SC के लिए 28 पद, ST के लिए 13 पद , दिव्यांगों के लिए 8 पद आरक्षित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (सेकंड क्लास) होना अनिवार्य है। किसी प्रमाणित संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुककीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट या AICTE से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा होना जरूरी है। आयु वर्ग की बात करें तो सामान्य वर्ग – 18 से 30 वर्ष , SC/ST– 18 से 35 वर्ष, OBC – 18 से 33 वर्ष तय की गई है। बता दें कि आयु की गणना 17 अप्रैल 2025 तक की जाएगी। सैलरी की बात करें तो पे-लेवल 2 के तहत 19,900रु. – 63,200 रु. सैलरी दी जाएगी।
इस पर आवेदन करने लिए अभ्यर्थियों के लिए फीस निर्धारित की गई है। GEN/OBC/EWS के लिए 500 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे। वहीं SC/ST/PWD/महिलाओं को किसी तरह का कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है। BHU की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र को डाउनलोड कर ले और उसे निकलवा लें। निकलवाने के उसे अच्छे से भर लें। साथ ही उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज लगाकर 22 अप्रैल 2025 तक इसे दिए गए पते पर भेज दें।