Advertisement
  • होम
  • गुड न्यूज़
  • योगी सरकार की बजट में तोहफे ही तोहफे, फ्री गैस समेत 4 एक्सप्रेसवे व अन्य कई सौगातें

योगी सरकार की बजट में तोहफे ही तोहफे, फ्री गैस समेत 4 एक्सप्रेसवे व अन्य कई सौगातें

लखनऊ: योगी सरकार का आज 9वां बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 का बजट विधानसभा में पेश किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का यूपी बजट पेश किया. मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी मिलेगी। चार नए एक्सप्रेसवे की घोषणा की […]

Advertisement
  • February 20, 2025 8:44 am IST, Updated 1 day ago

लखनऊ: योगी सरकार का आज 9वां बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 का बजट विधानसभा में पेश किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का यूपी बजट पेश किया. मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी मिलेगी। चार नए एक्सप्रेसवे की घोषणा की गई है। इसके साथ ही 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की गई है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 2 सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे. अयोध्या में बनेगी सोलर सिटी. 8 डेटा सेंटर पार्क तैयार होंगे.

महाकुंभ एक खगोलीय घटना है

महाकुंभ का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस साल परम पावन तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन चल रहा है। हम सभी को पता है कि महाकुंभ 144 सालों में एक बार आता है। यह हम सभी के लिए ही नहीं पुरे देश दुनिया के लिए परम सौभाग्य का विषय है। जिसमें हम सभी अपने जीवनकाल में आस्था, संस्कृति और मानवता के समागम के इस महापर्व के भागी बन सके। कुंभ का जिक्र ऋग्वेद और अथर्ववेद में किया गया हुआ है। कुंभ मात्र एक सांस्कृतिक मेला ही नहीं है, यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना भी है। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ पर एक श्लोक भी पढ़ा।

बजट पर बोले सीएम योगी

बजट पेश के दौरान सीएम योगी ने कहा इस बजट का आकार आठ लाख आठ हजार सात सौ छतीस करोड़ रूपये से ज्यादा का है। साल 2024-25 के बजट के सापेक्ष इसमें 9.8 फीसदी वृद्धि हुई है। यूपी के बजट के आकार में यह बढ़ोतरी प्रदेश के सामर्थ्य के अनुरूप है। वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह बजट सनातन संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा के अनुरूप गरीबों, अन्नदाता किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान को समर्पित है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण ‘वंचितों को प्राथमिकता’ को साकार करते हुए इस बजट का केंद्रीय विचार है।

 

 

 


Advertisement