लखनऊ। यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। योगी सरकार अब दो लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रही है। सरकार ने अग्नि सुरक्षा क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार देने जा रही है। खास बात यह है कि देश की यह पहली पहल होगी, जहां युवाओं […]
लखनऊ। यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। योगी सरकार अब दो लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रही है। सरकार ने अग्नि सुरक्षा क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार देने जा रही है। खास बात यह है कि देश की यह पहली पहल होगी, जहां युवाओं को फायर सेफ्टी ऑफिसर और फायर सेफ्टी स्टाफ के तौर पर तैयार किया जाएगा।
इन्हें ट्रेनिंग देकर निजी संस्थानों में नौकरी दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अग्निशमन विभाग ने इस योजना की रूपरेखा तैयार की है। योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग देकर हॉस्पिटल, मॉल, स्कूल और अन्य व्यावसायिक भवनों में नौकरी दिलाई जाएगी। ट्रेनिंग लेकर न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से मजबूत होगी। जानकारी के मुताबिक अग्निशमन विभाग के एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि राज्य सरकार ने यह तय किया है कि हर निजी संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड तैनात होते हैं।
वैसे ही अब फायर सेफ्टी ऑफिसर और कर्मियों की तैनाती भी जरूरी है। इसके लिए एक सप्ताह से लेकर 4 सप्ताह तक काम की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद युवाओं को ट्रेनिंग का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। वे सीधे निजी संस्थानों में रोजगार के पात्र होंगे। इन सेक्टर में मिलेगा रोजगार।
– शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स
– 24 मीटर से ऊंचे गैर-आवासीय भवन
– 100+ बेड वाले हॉस्पिटल
– 10,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले औद्योगिक भवन
– 45 मीटर से ऊंचे आवासीय भवन