Advertisement
  • होम
  • गुड न्यूज़
  • यूपी बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात, हर महिला का रखा खास ख्याल

यूपी बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात, हर महिला का रखा खास ख्याल

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में वित्तमंत्री सुरैश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुक किया है। गुरुवार को विधानसभा में पेश किया गया बजट इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट है। योगी सरकार के इस बजट में महिलाओं का खास ख्याल रखा गया है। महिलाओं को मुनाफा देने की घोषणा […]

Advertisement
gift to women in UP budget
  • February 20, 2025 8:33 am IST, Updated 1 day ago

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में वित्तमंत्री सुरैश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुक किया है। गुरुवार को विधानसभा में पेश किया गया बजट इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट है। योगी सरकार के इस बजट में महिलाओं का खास ख्याल रखा गया है।

महिलाओं को मुनाफा देने की घोषणा

कई महत्वपूर्ण मौकों पर बजट के जरिए महिलाओं को मुनाफा देने के लिए सरकार ने इसकी घोषणा किया है। यूपी राज्य ग्रामीम आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से ज्यादा परिवारों की महिलाओं को मुनाफा पहुंचाने का काम किया है। ग्राम स्तर पर डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने हेतु बी.सी सखी योजना के अंतर्गत 39,556 बी. सी सखी द्वारा काम करते हुए 31,103 करोड़ रुपए से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया है। 84.38 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया जाएगा।

लखपति योजना में 2 लाख महिलाएं

लखपति महिला योजना के अंतर्गत 31 लाख से ज्यादा दीदियों को चिन्हित किया गया है। 2 लाख से ज्यादा महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ गई है। पीएम उज्जवल योजना के तहत अब तक लगभघ 1.86 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। योगी सरकार द्वारा उज्जवला योजना के लाभान्वित महिलाओं को 2 गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त यूपी में महिला स्वामित्व वाली प्रोड्यूसर कंपनियों के गठन के लिए महिला सामर्थ्य योजना संचालित है।

अवासीय योजना की शुरूआत

योगी सरकार ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर मुफ्त में स्कूटी देने की योजना लाई जाएगी। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सह शिक्षा की व्यवस्था के साथ साथ बालिका छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। बालिकाओं का सशक्तिकरण, मीना मंज, आत्म रक्षा प्रशिक्षण और संवेदीकरण आदि गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अवासीय विद्यालय योजना प्रदेश के 12 जनपदों में संचालित है।

Tags

up budget

Advertisement