Thursday, November 21, 2024

यूपी: गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने पखारे कन्याओं के पांव, हाथों से भोजन कराकर दी दक्षिणा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत नवमी पूजन का अनुष्ठान किया। इस दौरन सीएम योगी ने कन्याओं का पूजन किया। पूजा के दौरान की सीएम योगी की तस्वीरें खूब पसंद की जा रही है। गोरखनाथ मंदिर स्थित भवन में उन्होंने कन्याओं का विधि-विधान के साथ पूजन किया। उन्होंने श्रद्धाभाव से अपने हाथों से भोजन कराकर दक्षिणा के साथ उनकी विदाई की।

हाथों से परोसा खाना

सीएम योगी ने बारी-बारी से कन्याओं का पांव पखारा, उन्हें टीका लगाया और चुनरी भी ओढ़ाई। कन्याओं के पूजन के बाद कन्या भोज शुरू हुआ। सीएम ने अपने हाथों से सबको भोजन परोसा और पूछ-पूछकर खाना खिलाया। इसके बाद सभी कन्याओं की अपने हाथ से दक्षिणा देकर विदा किया। बता दें कि सीएम योगी ने गुरूवार को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे मां भगवती के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-आराधना की।

सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी ने ट्वीट कर सबको रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि श्री रामनवमी’ के पावन अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में शक्ति स्वरूपा कन्याओं के पूजन एवं उनको प्रसाद ग्रहण कराने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। आदिशक्ति मां भगवती अखिल विश्व का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।

Latest news
Related news