लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर में होली का त्योहार मनाया। इससे पूर्व सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि महापर्व होली की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं। प्रेम, सद्भाव, उत्साह एवं उमंग का यह पर्व सभी प्रदेशवासियों के जीवन को सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से परिपूर्ण करे, भगवान श्रीहरि से यही प्रार्थना है।
आपको बता दें कि योगी ने महिला दिवस के मौके पर भी ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी प्रदेशवासियों एवं संपूर्ण मातृशक्ति को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर अनंत शुभकामनाएं। उन्नत एवं सर्वसमावेशी समाज बनाने में मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। मातृशक्ति के सहयोग, सम्मान एवं उन्हें भरपूर अवसर देने हेतु सभी संकल्पित हो।