लखनऊ : आज सावन मास का चौथा सोमवार है. सुबह से ही श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंच रहे हैं। भक्त दूध, जल और बेलपत्र से शिवलिंग का अभिषेक कर रहे हैं और समृद्धि और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में कांवडियों और अन्य शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखी गई. अयोध्या में भी भक्त हर-हर भोले नाथ के जयकारे के साथ शिव मंदिर पहुंचे. सावन के सोमवार को जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। ऐसे में आप भी सावन के चौथे सोमवार पर भगवान शंकर की विशेष पूजा कर सकते हैं.
ये हैं शुभ मुहूर्त
सावन का चौथा सोमवार व्रत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाएगा। सप्तमी तिथि 12 अगस्त यानी आज सोमवार को है. पंचांग के मुताबिक, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त प्रातः 04:23 बजे से प्रातः 05:06 बजे तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 बजे से दोपहर 12:52 बजे तक रहेगा।
खास मुहूर्त होने के कारण किसी भी समय करें जलाभिषेक
सोमवार के दिन जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। अगर आप चौथे सोमवार को जलाभिषेक करना चाहते हैं तो सुबह ब्रह्म मुहूर्त 04:23 बजे से जलाभिषेक कर सकते हैं। सावन के चौथे सोमवार को पूरे दिन शुभ योग बने हैं। ऐसे में आप किसी भी समय शिवलिंग का जलाभिषेक कर सकते हैं।
बन रहे ये शुभ योग
इस बार सावन के चौथे सोमवार पर दो शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन शुक्ल योग सुबह से लेकर शाम 4:26 बजे तक रहेगा. इसके बाद ब्रह्म योग शुरू होगा। सावन के चौथे सोमवार को स्वाति नक्षत्र सुबह से 08:33 बजे तक है. उसके बाद विशाखा नक्षत्र शुरू होगा।