Advertisement
  • होम
  • त्योहार
  • स्वार उपचुनाव: मुस्लिम बहुल सीट पर सपा ने खेला हिंदू कार्ड, BJP गठबंधन ने उतारा मुस्लिम प्रत्याशी

स्वार उपचुनाव: मुस्लिम बहुल सीट पर सपा ने खेला हिंदू कार्ड, BJP गठबंधन ने उतारा मुस्लिम प्रत्याशी

लखनऊ। विधानसभा के स्वार सीट के उपचुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। सपा ने यहां से हिंदू प्रत्याशी उतार कर बड़ा दांव खेल दिया है। सपा ने मुस्लिम बहुल स्वार सीट से क्षत्रिय जाति की अनुराधा चौहान को उतारा है। जबकि बीजेपी गठबंधन की ओर से अपना दल (एस) ने शफीक अहमद अंसारी को […]

Advertisement
  • April 21, 2023 6:07 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। विधानसभा के स्वार सीट के उपचुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। सपा ने यहां से हिंदू प्रत्याशी उतार कर बड़ा दांव खेल दिया है। सपा ने मुस्लिम बहुल स्वार सीट से क्षत्रिय जाति की अनुराधा चौहान को उतारा है। जबकि बीजेपी गठबंधन की ओर से अपना दल (एस) ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है।

सपा ने किया सबको हैरान

बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता खत्म होने से स्वार सीट खाली हुई थी। इस सीट पर अब तक सपा ने तीन बार कब्ज़ा किया लेकिन तीनों मुस्लिम थे। वहीं इस बार नामांकन के अंतिम दिन अनुराधा चौहान को उतारकर सपा ने सबको हैरान कर दिया है।

5 बार जीत चुकी बीजेपी

मालूम हो कि मुस्लिम बहुल स्वार सीट को अब तक बीजेपी 5 बार जीत चुकी है। सपा तीन बार और बसपा 1 बार। 2017 और 2022 के चुनाव में सपा नेता अब्दुल्ला आजम यहां से जीते। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) ने यहां से मुस्लिम प्रत्याशी को उतारा था। इस बार बीजेपी गठबंधन ने शफीक अहमद अंसारी को यहां से उतारकर पसमांदा मुस्लिम कार्ड खेला है। दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पसमांदा मुसलमानों को अपने करीब लाना चाहती है।


Advertisement