लखनऊ। शारदीय नवरात्रि की नवमी पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे विधि विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की। इस दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने पीठ की परंपरा का निर्वहन करते हुए नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे। साथ ही उन्हें चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारकर पूरे भक्तिभाव से भोजन कराया। इसके बाद सीएम योगी ने उन्हें उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि सीएम योगी ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।
सीएम योगी ने सभी कन्याओं के छुए पैर
सोमवार सुबह सीएम योगी ने श्रद्धाभाव से पीतल के परात में, चांदी के लोटे में भरे जल से देवी स्वरुप सभी कन्याओं के बारी-बारी से पांव धोये। इसके बाद उन्हें रोली, अक्षत और दूर्वा का तिलक लगाया। फिर उन्हें चुनरी ओढ़ाकर उपहार दिया और उनकी आरती उतारी। सीएम योगी ने सभी कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि कन्या पूजन के बाद सभी कन्याओं व छोटे बालकों को मंदिर की रसोई में पकाया हुआ भोजन प्रसाद रूपी सीएम योगी ने अपने हाथों से बांटा।
खुश हुए बच्चें
वहीं सीएम योगी का सानिध्य पाकर छोटी-छोटी बच्चियों व बटुकों का उत्साह देखने लायक था। स्वंय सीएम योगी के हाथों से दक्षिणा लेकर सभी बच्चें बेहद खुश नजर आ रहे थे। भोजन परोसते समय सीएम योगी बच्चों के साथ ठिठोली करते भी दिखे। बच्चों की थाली में प्रसाद की कमी न हो इसके लिए मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को सीएम निर्देशित करते रहे।