Tuesday, October 8, 2024

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत कब, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और खास पकवान के लिस्ट

लखनऊ: हमारे देश में हमेशा एक न एक पर्व त्योहार आते ही रहता है। इस बीच महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ का व्रत जल्द ही आने वाला है। इस व्रत को महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए रखती है. यह उपवास दिन भर निर्जला रखा जाता है और रात होते ही शुभ मुहूर्त में चांद को देखकर व्रत का पारण किया जाता है.

अक्टूबर में है पर्व

बता दें इस बार करवा चौथ का पूजा अक्तूबर माह में रखा जाएगा. तो आइए जानते हैं यह व्रत किस दिन को है और इसका महत्व क्या है। साथ ही जानेंगे इस दिन बनाए जाने वाले खास पकवान क्या-क्या है।

कब है करवा चौथ?

करवा चौथ का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाने की परंपरा है. इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर को है. इस दिन चतुर्थी तिथि 20 अक्तूबर को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर लग जाएगी. जो अगले दिन 21 अक्टूबर को 4 बजकर 16 मिनट तक रहेगी.

पूजा का शुभ मुहूर्त

बता दें कि करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.

व्रत के दिन चन्द्रोदय का समय

करवा चौथ के दिन चंद्रउदय शाम 7 बजकर 54 मिनट पर होगा। इसके बाद महिलाएं चंद्रदर्शन कर अपने उपवास का पारण कर सकती हैं.

पर्व पर बनाएं ये स्पेशल व्यंजन

बता दें कि व्रत वाले दिन पर लोगों के यहां परंपरा के अनुसार कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. इस स्पेशल दिन पर कई महिलाएं अपने घरो में दाल का फरे , कढ़ी और मीठे में खीर या सिंवई स्पेशल डिश के तौर पर बनाती है।

Latest news
Related news