लखनऊ। हिंदू धर्म के प्रमुख व्रतों में से एक एकादशी का व्रत माना जाता है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल यह एकादशी 28 सितंबर को पड़ेगी। 28 सितंबर को इंदिरा एकादशी मनाई जाएगी। जाने इंदिरा एकादशी के पारण का नियम
पारण के नियम
इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। मान्यताओं के मुताबिक इस शुभ दिन भक्त भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं और महिलाएं कठोर व्रत का पालन करती हैं। सुबह जल्दी उठकर स्नान कर ले। पीले और साफ कपड़े पहनें। अपने घर और मंदिर की साफ-सफाई करें। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा करें। हल्दी और चंदन का टीका लगाएं। भगवान विष्णु की प्रतिमा के आगे घी का दीपक जलाएं। पीले फूलों की माला पहनाएं। घर में बनी हुई मिठाइयों और फलों का भोग लगाएं। मंत्रों का जाप करें। प्रतिमा की आरती करें।
व्रत का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि शनिवार 27 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 20 मिनट से आरंभ होगी। जो रविवार 28 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगा। पंचांग के आधार पर 28 सितंबर को इंदिरा एकादशी व्रत का उपवास किया जाएगा। इसके साथ ही 29 सितंबर को सुबह 06 बजकर 13 मिनट से लेकर 08 बजकर 36 मिनट के बीच व्रत का पारण किया जा सकता है।