Thursday, September 19, 2024

Holi 2024: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में फूलों और रंगों से खेली होली, निकली नृसिंह शोभायात्रा

लखनऊ। सीएम योगी के शहर गोरखपुर में आज यानी 26 मार्च को होली मनाई जा रही है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में मौजूद है। सीएम गोरखनाथ मंदिर में ‘फूलों की होली’ में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आप सभी गोरखपुर,प्रदेश वासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पिछले कई दिनों से देशभर में सनातन धर्म को मानने वाले होली के माध्यम से अपनी 1000 साल की विरासत को आनंद और उत्साह की नई ऊंचाई पर लेकर जा रहे हैं।

लाल-पीले रंगों से होली

बता दें कि सीएम योगी ने गोरखपुर में निकलने वाली नृसिंह शोभायात्रा में हिस्सा लिया। यह यात्रा हर साल होली के दिन निकलती है। इसमें लोग होली खेलते हैं और होली गीत गाते हैं। रंगों में काले और हरे रंग का प्रयोग नहीं करते हैं। सिर्फ लाल और पीले रंग से होली खेलते हैं। बताया जाता है कि 1939 में नानाजी देशमुख आरएसएस के प्रचारक बनकर गोरखपुर आए थे। उस समय घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की शोभायात्रा में लोग एकदूसरे पर कीचड़ फेंकते थे। कपड़े फाड़ देते थे। काले- हरे रंग से कालिख पोत देते थे। नानाजी ने ही इसे बंद करवाया।

हर साल सीएम योगी रहते हैं मौजूद

1998 से योगी आदित्यनाथ इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। यह भव्य तरीके से मनाया जाने लगा है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह शोभायात्रा देश-विदेश में मशहूर हो चुकी है। सीएम योगी हर साल होली पर गोरखपुर आते हैं और नृसिंह यात्रा की शुरुआत करते हैं।

Latest news
Related news