Saturday, November 23, 2024

काशी विश्वनाथ में पहली बार हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा, अब तक 3.5 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक

लखनऊ। महादेव को प्रिय है सावन का महीना और उसमें भी सोमवार ख़ास है। सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। पहली बार काशी विश्वनाथ मंदिर में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा, DM एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने हेलिकॉप्टर में बैठकर शिवभक्तों पर फूल बरसाए।

इतने श्रद्धालु करेंगे दर्शन

वहीं पुलिस के एक जवान में दिव्यांग भक्त को गोद में उठाकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराया। बता दें कि अब तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया है। बताया जा रहा है कि 6-7 लाख श्रद्धालु और कावंड़िए आज पूरे दिन में बाबा का दर्शन करेंगे।

केसरिया रंग में रंगा काशी

बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम में एक दिन पहले ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कांवरियों से काशी केसरिया हो गया। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरी नगरी शिव भक्ति में डूब गई। रविवार रात तक 2.10 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ को दूध-जल से अभिषेक किया।

Latest news
Related news