Thursday, September 19, 2024

वाराणसी में बुद्ध की उपदेश स्थली पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

लखनऊ। आज बुद्ध पूर्णिमा है। वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट से लेकर राजघाट एवं अस्सी घाट तक श्रद्धालु सुबह से ही डुबकी लगा रहे है। गंगा स्नान के बाद दान-पुण्य में भी लगे हुए है। बुद्ध की उपदेश स्थली पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान बुद्ध का दर्शन कर रहे है। बता दें कि कई राज्यों और देशों से श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे हुए है।

अधिक फलदायी है बुद्ध पूर्णिमा

घाट पुरोहितों के मुताबिक बुद्ध पूर्णिमा का अधिक महत्व है। हर माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का अपना धार्मिक महत्व है लेकिन हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा अधिक फलदायी होता है। आज बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।

डीप डाइवर और गोताखोर घाटों पर मुस्तैद

बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए घाटों पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के अतिरिक्त एनडीआरएफ और पीएसी के डीप डाइवर और गोताखोर मुस्तैद किए गए हैं।

Latest news
Related news