Advertisement
  • होम
  • त्योहार
  • Bakrid 2024: बकरीद पर कुर्बानी के लिए अंजुमन प्लाजा में आया डेढ़ लाख का ‘सुल्तान’, देखने पहुंची भीड़

Bakrid 2024: बकरीद पर कुर्बानी के लिए अंजुमन प्लाजा में आया डेढ़ लाख का ‘सुल्तान’, देखने पहुंची भीड़

लखनऊ : मुस्लिमों का पर्व बकरीद इस बार 17 जून को मनाया जाएगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. प्रशासन की तरफ से वाराणसी में कुछ निर्धारित जगहों पर ही मिट की दुकान लगाने की अनुमति दी गई है, इसमें से एक मंडी वाराणसी के बेनियाबाग स्थित मैदान […]

Advertisement
अंजुमन प्लाजा में आया डेढ़ लाख का 'सुल्तान'
  • June 14, 2024 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ : मुस्लिमों का पर्व बकरीद इस बार 17 जून को मनाया जाएगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. प्रशासन की तरफ से वाराणसी में कुछ निर्धारित जगहों पर ही मिट की दुकान लगाने की अनुमति दी गई है, इसमें से एक मंडी वाराणसी के बेनियाबाग स्थित मैदान में लगाई गई है. बता दें कि मंडी में बकरा खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. वहीं इस साल इस मंडी में आकर्षण का केंद्र सुल्तान बना हुआ है. जिसकी कीमत 1.5 लाख बताई जा रही है।

लोग बकड़े खरीदने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे

मंडी व्यवस्थापक के अनुसार, बेनियाबाग मैदान में नजदीकी जनपद के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों से भी व्यापारी बकरा बेचने के लिए पहुंचते हैं. शुरुआती दो-तीन दिनों के बाद से ही मंडी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ जाती है. इस मंडी में अलग-अलग नस्ल के साथ आकर्षक बकरें की खरीदारी होती है। इसके लिए लोग दूर-दूर से मंडी पहुंचते हैं।

बेनियाबाग मैदान मंडी में लगा बकरी का मेला

बता दें कि इस बकरीद के मौके पर वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में बकरों को बेचने के लिए एक मंडी लगी है. यहां तकरीबन 2500 अलग-अलग प्रजाति के बकरे मौजूद हैं. इनमें अजमेरी, गोरखपुर साथ ही सऊदी अरब नस्ल के बकरा भी बेचने के लिए लाया गया है। इसे खरीदने के लिए लोग अधिक उत्साहित दिख रहे हैं.

सुल्तान बना चर्चा का विषय

इन सभी बकरों के बीच इस मंडी में डेढ़ लाख रुपये का एक बकरा हैं, जिसका नाम सुल्तान है। जो इस बकरीद पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग सुल्तान बकरे को देखने और खरीदने की चर्चा करते दिख रहे हैं. रोचक बात यह हैं कि पिछले बार की तुलना में इस बार मेले के शुरुआती दिनों में ही लोगों की अधिक भीड़ मंडी में पहुंच रही है। पिछली बार इस मंडी में तकरीबन 12 करोड़ से ज्यादा का व्यापार हुआ था. अनुमान है कि इस बार भी खरीदारी अच्छी होगी।


Advertisement