लखनऊ। रंगों का त्योहार होली की शुरुआत कल यानी 24 मार्च से शुरू है। 24 मार्च को देश भर में होलिका दहन मनाया गया है, ऐसे में आज 25 मार्च को देश भर में रंगों का पर्व होली मनाया जा रहा है। होली के मौके पर इस वर्ष रामलला
अपने भव्य महल में 500 वर्ष बाद होली मना रहे हैं। बता दें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला आज पहली होली खेल रहे हैं।
गुलाबी पोशाक में दिख रहें आकर्षक
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला आज अपनी पहली होली भव्य महल में मना रहे हैं। ऐसे में रामलला के मोहक मूर्ति को फूलों से सजाया गया है। उनके माथे पर गुलाल का टीका लगाया गया है। रामलला गुलाबी पोशाक में बेहद ही आकर्षक दिख रहे हैं। रविवार यानी होलिका दहन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दरबार में दर्शन करने पहुंचे। ऐसे में भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए, साथ में ढ़ेर सारा आशीर्वाद लिए। रामलला की होली के लिए मंदिर की तरफ से विशेष तौर पर तैयारी की गई है।
आज है रंगों का त्योहार होली
देश भर में आज रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे तो इस पर्व की उत्साह लोगों के अंदर कई दिनों से ही दिखने लगता है। लोगों को इंतजार रहता है की होली आए तो हम एक दूसरे पर रंग और गुलाल की बारिश करें। आखिरकार आज वह दिन आ गया है जब लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाने वाले हैं। ऐसे में धर्म की नगरी अयोध्या में इस बार की होली श्री राम के आगमन पर बेहद ही खास होने वाली है।
इस बार की होली अति खास
बता दें कि अयोध्या के साथ-साथ देश दुनिया में फैले तमाम राम भक्तों के लिए इस बार की होली अति खास है। हर कोई होली के साथ-साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के रंग और उत्साह से भरा है। होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री रामलला के लिए खास हर्बल गुलाल मंदिर ट्रस्ट को भेजा है।