Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन है सामर्थ्य गुप्ता, जिनका टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा के साथ जुड़ा नाम

कौन है सामर्थ्य गुप्ता, जिनका टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा के साथ जुड़ा नाम

लखनऊ। अभिनीत कौशिक जो टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा का पति होने का दावा कर रहे हैं। अभिनीत ने टीवी एक्ट्रेस अदिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि टीवी अभिनेत्री अदिति शर्मा ने उन्हें धोखा दिया है। अभिजीत ने बताया कि 4 महीने पहले यानी नवंबर 2024 में अभिजीत की अदिति के साथ शादी […]

Advertisement
Aditi Sharma
  • March 12, 2025 5:15 am IST, Updated 7 hours ago

लखनऊ। अभिनीत कौशिक जो टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा का पति होने का दावा कर रहे हैं। अभिनीत ने टीवी एक्ट्रेस अदिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि टीवी अभिनेत्री अदिति शर्मा ने उन्हें धोखा दिया है। अभिजीत ने बताया कि 4 महीने पहले यानी नवंबर 2024 में अभिजीत की अदिति के साथ शादी हुई थी।

लिव इन में रहने के बाद की शादी

लगभग 4 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने के बारे में सोचा। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली, लेकिन अब अदिति उनसे अलग होना चाहती हैं। अपनी शादी टूटने के इल्जाम अभिजीत ने अदिति के सीरियल ‘अपोलिना’ के उनके को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता पर लगाए हैं। अभिजीत का कहना है कि अदिति उन्हें धोखा दे रही थीं और उन्होंने सामर्थ्य के साथ उन्हें रंगे हाथ पकड़ा था। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

स्प्लिट्सविला शो से किया डेब्यू

4 साल पहले MTV के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला X3’ से सामर्थ्य गुप्ता ने अपने करियर की शुरूआत की थी। 30 साल के सामर्थ्य जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। ‘मिस्टर इंडिया जम्मू-कश्मीर’ और ‘मिस्टर इंडिया मोस्ट पॉप्युलर’ जैसे कई टाइटल सामर्थ्य ने अपने नाम किए हैं। सामर्थ्य ने कम्प्यूटर साइंस में B.Tec किया हैं, लेकिन बचपन से ही उन्हें एक्टर की चाह थी। मुंबई आने से पहले वो जम्मू में थिएटर करते थे। स्प्लिट्सविला के जरिए सामर्थ्य को मुंबई में काम करने का मौका मिला।

श्रीमद रामायण में किया काम

इस शो में उनका नाम निकिता भामिदीपति के साथ जुड़ा था। निकिता पेशे से एक मॉडल है। हालांकि इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। स्प्लिट्सविला के बाद सामर्थ्य ने सोनी टीवी के शो ‘श्रीमद रामायण‘ में शत्रुघ्न के किरदार में काम किया। श्रीमद रामायण के खत्म होते ही उन्हें कलर्स टीवी के सीरियल ‘अपोलिना-उड़ान सपनों की’ में काम मिल गया। अपोलिना में सामर्थ्य ने‘श्लोक पांडे’ के किरदार में काम कर रहे हैं।

चैनल ने शो को किया ऑफ एयर

इस सीरियल में उनकी को स्टार अदिति गुप्ता बनी। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। हालांकि कुछ दिन पहले कम टीआरपी की वजह से चैनल ने इस शो को ऑफ एयर करने का फैसला लिया है। सामर्थ्य की तरफ से अदिति के साथ उनके लिंक अप की खबर को लेकर फिलहाल कोई रिएक्शन नहीं दिया है।


Advertisement