लखनऊ। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 इस बार भारत में आयोजित किए गए, जहां बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। 8 और 9 मार्च को जयपुर में हुए इस ग्रैंड इवेंट में साल की टॉप फिल्मों और परफॉर्मेंस को अवॉर्ड्स से नवाजा गया। इस साल का IIFA पूरी तरह […]
लखनऊ। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 इस बार भारत में आयोजित किए गए, जहां बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। 8 और 9 मार्च को जयपुर में हुए इस ग्रैंड इवेंट में साल की टॉप फिल्मों और परफॉर्मेंस को अवॉर्ड्स से नवाजा गया। इस साल का IIFA पूरी तरह से ‘लापता लेडीज’ के नाम रहा, जिसने एक साथ 10 अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया।
किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि पुरस्कारों की झड़ी भी लगा दी। फिल्म ने ‘बेस्ट फिल्म’ का खिताब अपने नाम किया, जबकि किरण राव को ‘बेस्ट डायरेक्टर’ का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा फिल्म के कई कलाकारों को अलग-अलग कैटिगरीज में सम्मानित किया गया। बेस्ट फिल्म – लापता लेडीज, बेस्ट एक्ट्रेस – नितांशी गोयल, बेस्ट डायरेक्टर – किरण राव, बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस – प्रतिभा रांटा, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – रवि किशन, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – संपत राय, बेस्ट लिरिक्स – प्रशांत पांडे (‘सजनी रे’), बेस्ट एडिटिंग– जबीन मर्चेंट, बेस्ट स्क्रीनप्ले– स्नेहा देसाई, बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) पॉपुलर कैटेगर – बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज़)।
‘लापता लेडीज’ आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी थी और इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन और सतेंद्र सोनी जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे। कम बजट (4-5 करोड़) में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 26.26 करोड़ रुपए की कमाई कर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए भी नॉमिनेट किया गया था, हालांकि यह पुरस्कार जीतने से चूक गई। बावजूद इसके, IIFA 2025 में मिली अपार सफलता ने इस फिल्म को भारतीय सिनेमा में एक खास पहचान दिलाई है।