लखनऊ। कुंकिग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 एक्सटेंड हो गया है। इस शो को जनता का बहुत प्यार मिल रहा है, लेकिन खबर सामने आई कि मन्नारा ने शो छोड़ दिया है। अब सवाल ये उठता है कि मन्नारा की जगह कौन सुदेश लहरी का पार्टनर बनेगा? मन्नारा की जगह जो एक्ट्रेस जगह लेंगी वो […]
लखनऊ। कुंकिग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 एक्सटेंड हो गया है। इस शो को जनता का बहुत प्यार मिल रहा है, लेकिन खबर सामने आई कि मन्नारा ने शो छोड़ दिया है। अब सवाल ये उठता है कि मन्नारा की जगह कौन सुदेश लहरी का पार्टनर बनेगा? मन्नारा की जगह जो एक्ट्रेस जगह लेंगी वो कोई और नहीं बल्कि लाफ्टर शेफ्स 1 में नजर आने वाली निया शर्मा होंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक मन्नारा को रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा होगी। जहां हां निया शर्मा की शो में वापसी होने जा रही हैं। ऐसे में दर्शक ये देखने के लिए बेकरार हैं कि जब निया शो में वापसी करेंगी तो सुदेश लहरी का रिएक्शन क्या होगा। बता दें कि सुदेश औऱ निया शर्मा को लाफ्टर शेफ्स 1 में जनता का खूब प्यार मिला था। दोनों की तकरार को लोगों ने अपना बेहद प्यार दिया था। मन्नारा चोपड़ा से पहले अब्दु रोजिक ने शो को बीच में छोड़ दिया था। उनकी जगह करण कुंद्रा ने ली है।
ऐसे में अब लाफ्टर शेफ्स 2 में अभिषेक कुमार, रूबीना दिलैक, समर्थ जुरैल, राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, एल्विश यादव, करण कुंद्रा, सुदेश लहरी और मन्नारा चोपड़ा की शो का हिस्सा हैं। मन्नारा ने अपने शो छोड़ने की खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि मूव ऑन करना कभी भी आसान नहीं होता। खासकर तब जब आप अपने परिवार को छोड़ रहे हों, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट्स के ऐसा करना पड़ रहा है। अब अपने परिवार को अलविदा कहने का समय आ गया है।