Thursday, September 19, 2024

यूपी निकाय चुनाव के लिए योगी ने की टी-9 की बैठक, ऐसे डालें वोट

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव को लेकर योगी सरकार कमर कसना शुरू कर दी है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने बुधवार को समीक्षा बैठक की. इसके लिए उन्होंने राज्य में जागरूकता बढ़ाने, भीड़ भाड़ से बचने और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को पालन करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से बचने के लिए उच्चस्तरीय टीम-9 की मीटिंग की.

स्कूलों के लिए जारी प्रोटोकॉल

यूपी समेत पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके मद्देनजर देश में नई कोरोना गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. इस नई गाइडलाइन के मद्देनजर स्कूल, मॉल, अस्पतालों में बिना मास्क लगाए आप प्रवेश नहीं कर पाएंगे. साथ ही इन जगहों पर आपको सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल भी रखना होगा.

कोविड संक्रमण पर जारी किया निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोविड संक्रमण पर निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में हैं। इससे बचाव के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना जरूरी है। जागरूकता बढ़ाने की जरुरत है। इस दौरान बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग भीड़भाड़ से बचने की कोशिश करें। अप्रैल में अब तक पॉजिटिविटी दर 0.65% रही है। ICCC हर जिले में कोविड हॉस्पिटल एक्टिव करें और अस्पतालों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया जाए। मतदान कार्मिकों को कोविड किट उपलब्ध कराया जाए।

24 घंटे में मिले 446 नए मरीज

बता दें कि बुधवार को राज्य में कोविड के 446 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 1791 पहुंच गई है। मंगलवार को 402 नए मरीज मिले थे। राजधानी लखनऊ में 7 महीने बाद बुधवार को एक दिन में 97 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने कोविड को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। पब्लिक प्‍लेस पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी हो गया है। स्कूल, दफ्तर, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर अब मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है।

Latest news
Related news