Tuesday, January 28, 2025

यूपी उपचुनाव के लिए मतदान आज, वोटिंग के समय में हुआ बदलाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर आज बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए है। इस बार वोटिंग की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। मतदान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक का समय मिलेगा। वहीं शाम 5 बजे पोलिंग बूथ के गेट बंद कर दिया जाएगा।

वोटिंग टाइमिंग में बदलाव

पहले वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक था. हालांकि शाम पांच बजे तक मतदान स्थल पर पहुंचने वाले मतदाताओं के वोट डालने तक मतदान जारी रहेगा. चुनाव आयोग ने अभी तक समय में बदलाव का कोई खास कारण नहीं बताया है. खबर है कि मौसम को देखते हुए इसमें बदलाव किया गया है। सर्दी की वजह से एक घंटा पहले पोलिंग बूथों के गेट बंद कर दिया जाएगा।

इन सीटों पर वोटिंग

आज मुजफ्फरनगर की मीरापुर, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी और मिर्जापुर की मझवां, संभल की कुन्दरकी, गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर, मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर वोटिंग होनी है।

90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

बता दें कि नौ सीटों के लिए कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला उपचुनाव वाली सीटों के 34,35,974 मतदाता करेंगे। इनमें से 18,46,846 पुरुष, 15,88,967 महिलाएं और 161 तीसरे लिंग के मतदाता हैं।

3718 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान

सभी नौ सीटों पर कुल 3718 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से कुल 74 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 10 महिला प्रबंधित मतदान केंद्र, सात युवा कार्यकर्ता मतदान केंद्र और छह दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस उपचुनाव में भी मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मान्य होंगे।

कई बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग

मतदान के लिए 5151 ईवीएम कंट्रोल यूनिट, 5171 बैलेट यूनिट और 5524 वीवी पैट तैयार किये गये हैं. कुल 1994 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 843 भारी वाहन, 762 हल्के वाहन और 16318 मतदान कर्मी तैनात किये गये हैं.

बूथों पर CISF की तैनाती

चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी सीटों पर चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए 9 सामान्य पर्यवेक्षक, 5 पुलिस पर्यवेक्षक और 9 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। मतदान प्रतिशत की जानकारी हर दो घंटे पर मीडिया को भेजी जाएगी। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत-1800-180-1950 पर दर्ज कराई जा सकती है।

Latest news
Related news