Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग जारी, 3 लाख से ज्यादा वोटर्स डालेंगे वोट

मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग जारी, 3 लाख से ज्यादा वोटर्स डालेंगे वोट

लखनऊ। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मिल्कीपुर सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। यूपी की राजनीति में मिल्कीपुर सीट पर चुनाव केंद्र का बिंदु बन गया है। इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी और सपा सुप्रीमो के अखिलेश […]

Advertisement
Milkipur seat
  • February 5, 2025 3:13 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मिल्कीपुर सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। यूपी की राजनीति में मिल्कीपुर सीट पर चुनाव केंद्र का बिंदु बन गया है। इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी और सपा सुप्रीमो के अखिलेश यादव के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का केंद्र हैं।

3 लाख से ज्यादा वोटर्स वोट डालेंगे

वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस सीट पर 3 लाख से ज्यादा लोग अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे। वहीं मिल्कीपुर सीट के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच है। बीएसपी इस बार उपचुनाव नहीं लड़ रही है। कांग्रेस इस सीट पर गठबंधन सहयोगी सपा पार्टी को अपना समर्थन दे रही है। आजाद समाज पार्टी ने भी इस सीट से अपना प्रत्याशी उतारा है।

25 केंद्रो की होगी वीडियोग्राफी

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए कुल 1,92,984 पुरुष वोटर्स, 1,77,838 महिला मतदाता और 7 थर्ड जेंडर मतदाना रजिस्ट्रर विधानसभा क्षेत्र में मतदान करेंगे। इस सीट पर 4,811 नए वोर्टस पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। उपचुनाव के लिए 255 पोलिंग सेंटर और 414 पोलिंग स्टेशन बना ए गए हैं। 210 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और 25 केंद्रो पर वीडियोग्राफी की जाएगी। मतदान सिविल पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की सहायता और सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है।


Advertisement