लखनऊ। स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। स्वार विधानसभा में 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान हुआ है जबकि छानबे सीट पर 11 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं रामपुर में स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने बूथ संख्या 217 सरकथल में डाला वोट।
बसपा और कांग्रेस ने स्वार से बनाई दूरी
बता दें कि राज्य की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी-अपना दल(एस) गठबंधन और सपा के बीच सीधा मुकाबला है। 21 साल बाद सपा ने इस सीट से किसी गैर मुस्लिम को उतारा है। वहीं बसपा ने उपचुनाव से दूरी बना रखी है। जबकि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा गया है।
जानिए कौन है अनुराधा चौहान
42 वर्षीय अनुराधा चौहान सपा की तरफ से स्वार की चुनावी मैदान में उतरी हैं। अनुराधा पेशे से वकील है और इससे पहले बसपा में थी। 2015 में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुई थीं और ग्राम प्रधान भी रह चुकी हैं। वहीं अपना दल(S) की तरफ से शफीक अहमद अंसारी मैदान में हैं। शफीक कभी आजम खान के करीबी हुआ करते थे।