Wednesday, October 23, 2024

स्वार और छानबे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 13 मई को आएंगे परिणाम

लखनऊ। स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लिए वोटिंग जारी है। स्वार विधानसभा में 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान हुआ है जबकि छानबे सीट पर 11 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सपा ने उपचुनाव को लेकर आयोग से शिकायत की है। सपा ने
आयोग के सामने पुलिस पर मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है।

मतदाताओं को पीट रही पुलिस

बता दें कि सपा की तरफ से कहा गया है कि स्वार के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस मतदाताओं को परेशान कर रही है। आईडी चेक करने के नाम पर पुलिस वाले मतदाताओं को परेशान करने में लगे हुए है। टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काजी में वोटर परेशान है। बार-बार आईडी चेक करने के नामपर परेशान कर रहे हैं, साथ ही मतदाताओं को पुलिस पीट भी रही है। समाजवादी पार्टी ने मामले को लेकर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने को कहा है।

Latest news
Related news