Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • MLC चुनाव के लिए वोटिंग जारी… सीएम योगी ने किया मतदान

MLC चुनाव के लिए वोटिंग जारी… सीएम योगी ने किया मतदान

लखनऊ: यूपी में दो सीटों के लिए होने वाले MLC उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के तिलक हॉल में मतदान किया। बता दें कि 2 विधान परिषद सीटों के लिए आज उपचुनाव हो रहे हैं, शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे।वहीं आज शाम 5 बजे […]

Advertisement
(MLC चुनाव में मतदान करते हुए सीएम योगी)
  • May 29, 2023 4:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: यूपी में दो सीटों के लिए होने वाले MLC उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के तिलक हॉल में मतदान किया। बता दें कि 2 विधान परिषद सीटों के लिए आज उपचुनाव हो रहे हैं, शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे।वहीं आज शाम 5 बजे मतगणना भी होगी। मतदान के मद्देनजर गेट नंबर 7 और 8 पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

साथ नजर आए बृजेश पाठक और ओपी राजभर

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मतदान करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी अपना वोट डाला। इस दौरान उनके साथ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी नजर आए। हालांकि मतदान करने के बाद उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ये गुप्त मतदान है। बता दें कि बृजेश पाठक और ओमप्रकाश राजभर वोट डालने के बाद हाथ मिलाते हुए एक साथ निकलते देखे गए।


Advertisement