Wednesday, February 5, 2025

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, वोटरों की लगी लंबी कतार

लखनऊ। अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरु हो गया। वोटर्स 10 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9:00 तक 13.34 फीसदी मतदान हुए।

बूथ के अंदर मोबाइल ले जाना मना

निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इतंजाम की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। इस बीच कमिश्नर गौरव दयाल आईजी प्रवीण कुमार इनायत नगर बूथ पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। वोटर्स को वोटिंग के दिन बूथ के अंदर वोट डालते समय स्मार्ट फोन, इलेक्ट्रिक उपकरण ले जाना मना है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। वोटिंग शुरू होने के पहले मतदान कर्मचारियों ने एजेंट के सामने ईवीएम मशीन की जांच व मॉक पोल कराकर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की।

कई बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था

फिलहाल मतदातों के घर से ना निकलने की वजह से मतदान स्थल खाली दिखाई दे रहा है। एक-दो ही मतदाता वोटिंग के लिए जा रहे हैं। 210 पोलिंग बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्य निर्वानचन अधिकारी और निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी। इसके अलावा 25 मतदेय स्थल पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी। मतदान सिविल पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की सहायता और सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है।

हर वर्ग के लोग दे रहे वोट

मतदान पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक सामान्य प्रेक्षक, एक पुलिस प्रेक्षक और एक व्यय प्रेक्षक के साथ 41 मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 71 माइक्रो ऑब्जर्वर को भी तैनात किया जाएगा। कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी है। मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में हर वर्ग के लोग नजर आ रहे हैं। बुजुर्गों के साथ महिलाओं और युवाओं की भी अच्छी संख्या है।

Latest news
Related news