लखनऊ। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार, 27 फरवरी को मतदान जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव वोटिंग के बीच विधानसभा पहुंचे हुए हैं। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के 10 विधायक भाजपा के पक्ष में वोट डाल सकते हैं।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया आरोप
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव पर कहा कि हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। जो लोग दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद उसमें गिरते हैं। भाजपा पर हमलावर होते हुए अखिलेश ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है। जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे भाजपा की तरफ जायेंगे।
अखिलेश और पल्लवी के बीच बहस
इधर ये भी बताया जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अपना दल कमेरावादी पार्टी नेता पल्लवी पटेल के बीच वोटिंग के दौरान जोरदार बहस हुई है। बता दें कि पल्लवी पटेल सपा के राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन से नाराज है। उन्होंने सपा पर पिछड़ों, अतिपिछड़ों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि सपा विधायक मनोज पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है।