लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले दूसरे चरण के निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैली कर रही हैं। बीजेपी के बड़े-बड़े नेता अपनी प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। हालांकि बीजेपी नेता व पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने फिर से अपने बागी तेवर पार्टी को दिखाए है।
निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में उतरे वरुण
बता दें कि वरुण ने रविवार को बीसलपुर एवं पूरनपुर में निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए प्रचार किये। अपने एकदिवसीय दौर पर वहां पहुंचे वरुण गांधी ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया और जनता से उनके लिए वोट मांगा। वहीं बीजेपी नेता द्वारा भाजपा उम्मीदवार को छोड़कर निर्दलीय के लिए प्रचार करना चर्चा में है।
चुनाव में धन-बल का बोलबाला
रविवार शाम बीसलपुर के डाकखाना तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी माधुरी देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि
इस पद के लिए जितने प्रत्याशी हैं, सभी पैसे वाले हैं। लेकिन माधुरी देवी एकमात्र ऐसी उम्मीदवार हैं, जो पैसों से कमजोर हैं मगर जनता की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं।