लखनऊ। यूपी में होने वाले प्रथम चरण के निकाय चुनाव की सभी तैयारियां कर ली गई है। पहले चरण का मतदान कल यानी कि 4 मई और दूसरे चरण का 11 मई को होगा। जबकि इसका परिणाम 13 मई को आएगा। बता दें कि वर्ष 2017 की तुलना में इस बार निकाय चुनाव बड़े पैमाने […]
लखनऊ। यूपी में होने वाले प्रथम चरण के निकाय चुनाव की सभी तैयारियां कर ली गई है। पहले चरण का मतदान कल यानी कि 4 मई और दूसरे चरण का 11 मई को होगा। जबकि इसका परिणाम 13 मई को आएगा। बता दें कि वर्ष 2017 की तुलना में इस बार निकाय चुनाव बड़े पैमाने पाए होगा। इस बार स्थानीय निकायों की संख्या में 107 की बढ़ोतरी हुई है। जिसमें से 1 नगर निगम, 1 नगर पालिका परिषद और 105 नगर पंचायतें शामिल हैं।
पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में, जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद एवं 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती होगी। वर्ष 2017 की तुलना में 96.33 लाख मतदाताओं की वृद्धि हुई है। कुल 4.32 करोड़ मतदाता सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मालूम हो कि पहले चरण के मतदान के लिए नगर निगमों के 10 महापौर एवं 820 पार्षदों, नगर पालिका परिषद अध्यक्षों के 103, नगर पालिका परिषद सभासदों के 2,740, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के 275, नगर पंचायत सदस्य के 3,645 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में है।