Friday, September 20, 2024

UP Nikay Chunav : रायबरेली में गरजे CM योगी, कहा- ‘अपराधी तख्ती टांगे मांग रहे हैं जान की भीख’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार में जुट गई है। इसी क्रम में एक जनसभा को संबोधित करने सीएम योगी रायबरेली पहुंचे। इस दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह,प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, सदर विधायक अदिति सिंह सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने माला पहनाकर सीएम योगी का स्वागत किया। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

गिनाई बीजेपी की उपलब्धि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन दिया है। इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, मुफ्त शौचालय और आवास समेत कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दे रही है। 130 करोड़ की खर्च से रायबरेली में पेयजल का काम चल रहा है। 7 हज़ार से अधिक स्ट्रीट वेंडर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ मिला है।

विपक्ष को लेकर कह दी ये बात

इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में लोग सड़कों पर तमंचा लेकर घूमते दिखाई देते थे। हालांकि अब व्यापारियों को सुरक्षा मिल रही है। अपराधी अपने गले में तख्ती टांगे स्वयं थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। अपराध छोड़कर वो ठेला लगाकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं।

Latest news
Related news