लखनऊ।शाहजहांपुर से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने आज नामांकन कराया। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और मंत्री जेपीएस राठौर भी मौजूद रहे। बता दें कि अर्चना वर्मा को पहले सपा ने मेयर प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन उन्होंने समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। जिसके महज साढ़े चार घंटे बाद ही बीजेपी ने उन्हें शाहजहांपुर से अपना मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया।
बीजेपी की मदद करेगी अलौकिक शक्तियां
वहीं अर्चना वर्मा ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां की गुटबाजी से वह परेशान हो चुकीं थीं। बार-बार पार्टी पदाधिकारियों से शहर के लोगों की सूची मांग रही थी लेकिन उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी। पार्टी किसी तरह से सहयोग नहीं कर रही थी। अब वह बीजेपी में आकर सुरक्षित महसूस कर रही हैं। वहीं निकाय चुनाव पर सुरेश कुमार खन्ना ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सभी सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतेगी। इस दौरान अलौकिक शक्तियां बीजेपी की मदद करेगी।
अयोध्या से गिरीशपति त्रिपाठी ने किया नामांकन
दूसरी तरफ अयोध्या से भाजपा के मेयर प्रत्याशी गिरीशपति त्रिपाठी ने भी नामांकन किया। नामांकन करने के बाद महंत गिरीशपति त्रिपाठी बोले कि अयोध्या दुनिया का सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है। हमारे आराध्य श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। राम का संदेश देने के लिए अयोध्या समर्थ और सक्षम हो रहा है। कोई व्यापारी बीजेपी से नाराज नहीं है।