लखनऊ। यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। सपा प्रमुख 2 मई को सहारनपुर में निकाय चुनाव के लिए प्रचार करेंगे।
इन लोगों के साथ करेंगे रोड शो
बता दें कि 4 मई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए अखिलेश यादव पहली बार चुनाव प्रचार के लिए निकले है। आज उन्होंने लखनऊ मेट्रो से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। जबकि बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत पहले से ही शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव 2 मई को सहारनपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद के साथ वे रोड शो भी करेंगे।
BJP ने कचरा बना दिया
वहीं आज सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पहुंच कर अखिलेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने लखनऊ को कचरा बना दिया है। बीजेपी की सरकार में लूट और भ्रष्टाचार बढ़ा है। नालियों तक की सफाई नहीं हुई है। जनता के लिए बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है। इन्होने पूरे प्रदेश को कूड़ा बना दिया है।