लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का वोटिंग जारी है। 9 मंडल के 37 जिलों में वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारे लगी हुई है। कुल 7592 पदों के लिए चुनावी मैदान में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम और मतदान पेटी में बंद हो […]
लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का वोटिंग जारी है। 9 मंडल के 37 जिलों में वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारे लगी हुई है। कुल 7592 पदों के लिए चुनावी मैदान में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम और मतदान पेटी में बंद हो जाएगा। वहीं माफिया अतीक अहमद के गढ़ में भी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है।
बता दें कि प्रयागराज में निकाय चुनाव के पहले चरण में मेयर के अलावा 8 नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं पार्षद समेत कुल 1541 पदों के लिए मतदान हो रहे हैं। 11 बजे तक प्रयागराज नगर निगम में 8.82 प्रतिशत मतदान हुए थे। सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। बूथों पर कई जगह लोगों की लंबी भीड़ देखने को मिल रही तो कई स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।