Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • UP Nikay Chunav 2023 Live: लखनऊ में भिड़ें सपा और बीजेपी कार्यकर्ता, लगाया ये आरोप

UP Nikay Chunav 2023 Live: लखनऊ में भिड़ें सपा और बीजेपी कार्यकर्ता, लगाया ये आरोप

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सपा और भाजपा कार्यकर्ता वापस में भिड़ गए। दिनेश शर्मा पर सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे थे। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पार्टियों के बीच बचाव किया। लखीमपुर में BJP प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ लखीमपुर में BJP प्रत्याशी की […]

Advertisement
UP Nikay Chunav 2023
  • May 4, 2023 6:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सपा और भाजपा कार्यकर्ता वापस में भिड़ गए। दिनेश शर्मा पर सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे थे। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पार्टियों के बीच बचाव किया।

लखीमपुर में BJP प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़

लखीमपुर में BJP प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है। बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के सभी निकायों में सुबह 9 बजे तक कुल 9.87 प्रतिशत मतदान हो चुका है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चल रहा है। हालांकि BJP प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ की खबर सामने आई है।

सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर आदेश जारी, ड्रोन उड़ाने पर रोक

यूपी के सीएम योगी गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करने वाले है। इस कड़ी में सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर डिशनल एसपी की तरफ से आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक कार्यक्रम के 2 किमी के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। सरकारी कार्यालयों के इर्द-गिर्द भी ड्रोन नहीं उड़ा सकेंगे। बता दें कि कल सीएम योगी की गाजियाबाद में चुनावी जनसभा है।


Advertisement